हंडिया। विगत बीस वर्षों से दक्षिण तट हंडिया के रिद्धनाथ घाट से प्रारंभ होने वाली मां नर्मदा की पांचदिवसीय पंचकोशी नर्मदा पदयात्रा का आज सोमवार को ऋद्धनाथ घाट पर स्नान पूजन अभिषेक ध्वज पूजन कर यात्रा का श्री गणेश ऋद्धनाथ महादेव मंदिर के पुजारी ऋतिक व्यास के द्वारा यात्रा को अपने अगले गंतव्य ऊंचान घाट की ओर रवाना किया गया।

इस यात्रा का आज ऊंचान घाट पर रात्रि विश्राम होगा इसके बाद यात्रा अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना होगी।

वही आज उत्तर तट नेमावर से भी प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पंचकोशी नर्मदा पदयात्रा का प्रारंभ हुआ,इस यात्रा का आज सोमवार को विजलगाँव में रात्रि विश्राम रहेगा, एवं मंगलवार सुबह हरदा जिले में यात्रा प्रवेश करेगी एवं रात्रि विश्राम हंडिया में रहेगा इन दोनों यात्राओं में हजारों की संख्या में यात्री भजन कीर्तन एवं नर्मदे हर के जय घोष के साथ अपनी यात्रा पूर्ण करते हैं ।