आज नर्मदा नदी हंडिया में भक्तों के द्वारा पोला अमावस्या के अवसर पर आस्था की रुकी लगाई गई पोला अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है

यह त्यौहार किसानो और पशुपालकों से संबंधित त्यौहार है जिसे भाद्रपद अगस्त सितंबर में अमावस्या के दिन मनाया जाता है पोला अमावस्या का महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि यह पर्व किसान और कृषि कार्य में समर्पित पशुपालकों के लिए होता है इस दिन किसान अपने बालों को अच्छा भोजन और साज सज्जा करते हैं

तथा उनकी पूजा करते हैं पूजा करते हुए किसान बैलों की जोड़ी को धन्यवाद करते हैं क्योंकि वह उनकी कृषि कार्य में वर्ष भर बहुत सहायता करते हैं जिससे उनकी कृषि में चार चांद लग जाते हैं और अच्छी आमदनी होती है

किसान बैलों को अपने परिवार का एक अहम हिस्सा मानते हैं ओला अमावस्या का त्यौहार पोलरम्मा देवी को समर्पित है