हरदा जिले के ग्राम आमासेल में आज डोल ग्यारस पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी पूरे गांव में बड़े धूमधाम से निकाली गई। झांकी में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का आकर्षक चित्रण किया गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

गांव के युवाओं और महिलाओं ने मिलकर झांकी को सजाया तथा जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर भगवान का स्वागत किया। पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
धार्मिक माहौल में ढोल-नगाड़ों और भजनों की गूंज के साथ डोल ग्यारस का पर्व गांववासियों ने एकजुट होकर मनाया।