आज खामापड़वा बम्हनगांव गांव के पैदल यात्रियों के द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुए पैदल यात्रियों का ग्राम लोलांगरा मैं स्वागत किया गया!

सभी यात्रियों को पुष्प माला पहनाई गई तथा साथ चल रहे कुत्ते को भी माला पहनाई गई! यह भाई कुत्ता है जो ज्योति के के साथ चल रहा है! यात्रियों में 16 सदस्य भगवान विठ्ठल मंदिर पंढरपुर से ज्योति लेकर खामापडवाॅ बम्हनगाॅव जिला हरदा [म प्र]725 kmपैदल रवाना

गांव क्षेत्र की सुख समर्धी एवं शांति की कामना करते हुए श्री पद हनुमान मंदिर खामापडवाॅ मे अखंड स्थापित की जाएगी:
ताज्जुब की बात तो ये है कि एक कुत्ता पंढरपुर से ही ज्योति के साथ-साथ चल रहा है वो जिसके साथ ज्योति रहती है वो उसी के साथ चलता है!

वो सिर्फ ज्योति को पहचानता है यात्रियों ने अनुमान लगाने के लिए 30 मिः अलग अलग व्यक्ति को ज्योति देकर देखा परंतु वो उसी के साथ चलता है जिसके हाथ मे ज्योति रहती है!
यात्रियों में रामनिवास सनखेरे,संतोष चावडा,राजेश घट्या, महेंद्र गहलोत, गोपाल सौनेर,बसंत जोशी, आदि यात्री शामिल है!
ग्राम लोलांगरा मैं जगदीश सिंह सोलंकी, संजू जी शाद , शंकर ज़ी सावनेर, अमर सिंह सोलंकी, संदीप जी चौहान, मुकेश सिंह सोलंकी, आदि ग्राम वासी मौजूद थे!