हंडिया। समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ को यह जानकर हर्षोल्लास होगा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां रेवा के दक्षिणी तट पर स्थित श्री रिद्धेश्वर मंदिर में कुबेर की तपोस्थली पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें समस्त क्षेत्र एवं ग्रामवासी अपने परिवार एवं ईस्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम: 26 फरवरी 2025 बुधवार स्थान: श्री रिद्धेश्वर मंदिर हंडिया जिला हरदा मध्य प्रदेश
*दोपहर 12:00 से महादेव जी का विशेष सिंगर एवं भगवान रिद्धेश्वर की पालकी पर नगर भ्रमण एवं विशेष शोभा यात्रा जो की शाम 4:00 बजे से 7:00 तक श्री रिद्धेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर श्री नर्मदा मंदिर एवं श्री शंकर मंदिर थाने से खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास से पुनः श्री ऋद्धेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
*रात्रि 12:00 बजे महाअभिषेक
नोट : रात्रि 8:00 बजे भगवान रिद्धेश्वर की महा आरती एवं महाप्रसादी।
समस्त शिव भक्तों से निवेदन है कि इस आदित्य कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिव आरती एवं शिव उत्सव का पुण्य लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं।
विनती : श्री रिद्धेश्वर महा आरती समिति हंडिया जिला हरदा मध्य प्रदेश