कमर दर्द घुटना दर्द गठियावाय के दर्द में चमत्कारी लाभ मात्र 15दिनों में

कमर दर्द घुटना दर्द गठियावाय के दर्द में चमत्कारी लाभ मात्र 15दिनों में

निर्गुंडी एक बहुत गुणी पौधा होता हैं। निर्गुंडी के पौधे का उपयोग कर ले तो शरीर में होने वाले घाव, दर्द ,मोटापा, आदि बहुत सी समस्या से निदान पाया जा सकता हैं। निर्गुंडी बैक्टीरिया और किड़ों को नष्ट करता हैं।
निर्गुंडी के बीजों के चमत्कारी उपयोग

निर्गुंडी के बीजों को यदि ज्वार के आटे में मिलाकर 15 दिनों तक खाया जाए तो गठियाबाय,कमर दर्द,घुटने का दर्द, आदि की समस्या से निदान पाया जा सकता हैं।
निर्गुंडी के पत्तों के चमत्कारी उपाय

निर्गुंडी के पौधे की 10से 15पत्तियों को 100ml पानी एवं 10से12ml गोमूत्र में उबाल कर सुबह खाली पेट पीने से शरीर की सारी बात की समस्या से निदान पाया जा सकता हैं तथा साथ में मोटापे से झुटकारा पाया जा सकता हैं।
निर्गुंडी के औषधीय गुण

निर्गुंडी के पत्तों का रस पीने से हृदय में आई सूजन से मुक्ति पाई जा सकती है।
निर्गुंडी के पत्तों के धुएं से सामान्य सर्दी, सर दर्द साइनसाइटिक, जैसी समस्या में लाभ मिलता है।
यदि किसी व्यक्ति को गले में सूजन या भोजन को निगलने में कठिनाई हो तो निर्गुंडी के पत्तों का काढ़ा पीने से मिलेगा।
निर्गुंडी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है इसमें विटामिन सी भरपूरमात्रा में पाया जाता हैं।

Leave a Comment