कन्नौद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, प्रभु मिलन भवन, कन्नौद में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण की झाँकी व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।बी.के. पवित्रा दीदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूप धारण कर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं,

जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। नृत्य-नाटिकाएँ एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को दिव्य और आनंदमय बना दिया।

इस अवसर पर राधा-कृष्ण की भूमिका में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करने वाली कन्याएँ थीं — अधिरथी शर्मा, आदिति अग्रवाल, वैष्णवी पांडे, त्रिशा तिवारी,आध्या, ख़ुशी बिंजवा, अद्विका तापड़िया, रिधिमा चौहान एवं चुनचुन बागवान।