संवाददाता अनिल मालवीय
अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल नगर परिषद अध्यक्ष ने भागवत कथा को लेकर सभी क्षेत्र वाशियो और नगर वासियों को किया आमंत्रित
नगरपालिका अध्यक्ष कर रही प्रचार

नगरवासी कर रहे व्यापक प्रचार

सिराली नगर की विद्या विहार कॉलोनी में विघ्नहर्ता मंगल करता श्री गणेश भगवान का मंदिर निर्माण किया जा रहा है ।कॉलोनी के गणेश गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
नगरवासियों का प्रचार

25 दिसंबर विद्या विहार कॉलोनी में सभी कॉलोनी वासियों से मेरा करवध अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे

और कथा का श्रवण करे अवनी अग्रवाल मुकेश अग्रवाल गोपाल सोनी सतनारायण गौर रामनिवास गौर सत्यनारायण चंदेल भोपाल संजय योगी आशीष रावत केवल राम उईके प्रमोद मालवी मनोज पाराशर रमेश चंद विश्वकर्मा सुरेश खोदरे संतोष यादव ओमप्रकाश गुर्जर कमलेश गुर्जर शशांक व्यास रवि शंकर सनखेरे योगेश बिलोर सुरेश खोदरे हरगोविंद दुबे जय नारायण पाटिल आदि उपस्थित रहे